डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला–दूधली मार्ग का चौड़ीकरण न होने से आक्रोशित ग्रामीण विधानसभा सत्र के दौरान उक्त मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसके सम्बन्ध में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा दिया है। मंगलवार को कांग्रेस नेता गौरव सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डोईवाला उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया की ग्रामीण पिछले कई वर्षों से दुधली-डोईवाला मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। अनेकों बार सरकार तथा प्रशासन ने आश्वासन दिया है परंतु कोई कार्यवाई नहीं की है। जिससे लोगों में रोष है और आगामी 17 फरवरी से विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रवासी दुधली-डोईवाला मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करेंगें। जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी के माध्यम से सरकार व प्रशासन को दी जा रही। ज्ञापन देने वालो में पूर्व प्रधान उमेद बोरा, रंजीत सिंह, सुनील दत्त, इंद्रजीत सिंह, नितिन आदि थे।