रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। समाज को नशा मुक्त व बेहतर बनाने के लिए पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को भानियावाला स्थित सपेरा बस्ती के लोगों संग कई महत्वपूर्ण व समाज सुधारक मुद्दों को लेकर बैठक की गई।
जिसमें उन्होंने मुख्यता युवाओं तथा सभी वर्ग के लोगों को नशे के प्रयोग व उसके दुष्प्रभाव एवं अन्य अपराधों में संलिप्तए संदिग्ध व्यक्तियों तथा बाहरी व्यक्तियों को शरण ना देने के साथ शिक्षा दो ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल द्वारा उपस्थित बस्ती वासियों को अपराध मुक्त, बाहरी लोगों से मुक्त तथा नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलवाया।
इस दौरान सभासद ईश्वर रौथान, चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला व सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।












