डोईवाला,(प्रियांशु सक्सेना)। मंगलवार को तहसील दिवस पर समाजसेवी अधिवक्ता साकिर हुसैन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 17 की तीन शिकायतें उपजिलाधिकारी के समक्ष रखी। अधिवक्ता साकिर हुसैन ने बताया की कुड़कावाला के गांव हंसूवाला मुख्य मार्ग से सिख मोहल्ले की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है। बताया की आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था जिसकी वर्तमान हालात बहुत ही खस्ता है। साथ ही मार्ग पर कोई बिजली का पॉल भी नही है और ना ही कोई स्ट्रीट लाइट लगी हुई है। जिस कारण नगरवासियों को चलने और वाहन चलाने में भी काफी दिक्कत होती है।
वहीं दूसरे शिकायती प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा की हंसूवाला में मस्जिद की सामने वाली गली में बिजली का खंबा नही है। गली के लोगों ने मुख्य रोड़ से लाइट ली हुई है जिससे मोहल्ले के निवासियों की तार तीन से चार बार टूट चुकी है। तार टूटने पर करंट का भी भय है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। साथ ही वार्ड नंबर 17 में आए दिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है आवारा कुत्ते गाड़ियों के पीछे भागते है जिससे कई लोगों को चोटे भी आई है और इन आवारा कुत्तों ने लोगों को काटा भी है। अधिवक्ता साकिर हुसैन ने शीघ्र ही इन समस्याओं से निस्तारण की मांग की।