रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लालतप्पड़ स्थित फन वैली वाटर पार्क के समक्ष कबाड़ी के स्टोर में संदिग्ध मांस मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बुधवार को हिंदूवादी संगठनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग कबाड़ी के स्टोर पहुंचे।
क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह मांस शायद गाय का है जिस कारण बजरंग दल और हनुमान चालीसा टोली ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने संदिग्ध मांस के साथ आरोपियों को कब्जे में लिया है और मांस को जांच के लिए भेजा है।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल का घेराव किया जिस कारण मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आईपीएस चंद्रशेखर आर घोड़के के साथ सीओ अनिल शर्मा और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।









