मुख्यमंत्री ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का अनुरोध
बहुत ही दर्दनाक घटना गुरुग्राम हरियाणा में घटी है हमारे तीन होटलियर भाई 14 जुलाई रात को ड्यूटी से अपने रूम जा रहे थे तभी उनपर हमला किया गया, जिसमे दो की दर्दनाक मौत हो गई है और एक लड़का जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, तीनों लड़के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं, अभी तक घटना के कारणो का पता नहीं चल रहा है परंतु क्यों हमारे उत्तराखंड के होटलियर भाइयों को निशाना बनाया जा रहा है, कब तक हमारे उत्तराखण्डि भाईयों मौत के घाट उतार दिए जाएंगे.?
वैसे कौन है ऐसी हरकते करने वाले स्लिमार और किसकी आड़ में बेख़ौब होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं…? इन्हें ना पुलिस प्रशाशन की डर है .?? क्या अपनी रोजीरोटी के लिए उत्तराखंड से अन्य शहरों में जाना गुनाह हैं.??
क्या कर रहा है पुलिस प्रशाशन और क्या कर रही है सरकार .??
में उत्तराखंड सरकार से विनम्रता से और हरियाणा सरकार से अपील करते हैं कि इस घटना को गंभीरता से ले,और अपराधियों को पकड़ कर जल्दी मौत की सजा दी जाये, और सभी सामाजिक संगठन एकजुट होकर आगे आयें ताकि जल्दी कारवाई हो और अपराधियों को सजा हो,
दुख की इस घड़ी में हम सब मृतक परिवारों के साथ हैं,….
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूग्राम (हरियाणा) में उत्तराखंड के दो युवको की हत्या व एक युवक को घायल करने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस संबंध मे उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर वार्ता कर इस घटना की यथाशीघ्र जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को आश्वस्त किया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।