खुद भी फांसी लगाकर की खुदकुशी की कोशिश
डोईवाला। तहसील के अंतर्गत नागलज्वालापुर गांव में तड़के दोहरा हत्याकांड हो गया। हत्या करने वाला परिवार का ही मुखिया था। वह तीन बच्चों और पत्नी को जान से मारने की नियत से निकला था। इस खूनी घटना में हत्यारे के एक बेटा तथा बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बाद में उसने खुद भी आत्महत्या करने के लिए फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया।
घटना 30 जुलाई के तड़के की है। घर में सभी लोग सो रहे थे। डंडा लेकर राम सिंह उर्फ मान सिंह उन पर पिल पड़ा। पत्नी तथा बच्चों के सिर पर डंडे से वार करते हुए उसने लहुलुहान कर दिया। हालत इस कदर खराब थी कि घर के आंगन तथा रास्ते में भी खून बिखरा हुआ था। घटना के दौरान पत्नी समेत बच्चों को हल्ला करने तक का मौका नहीं मिला। इस वारदात को उसने अंदर से कुंडा लगाकर अंजाम दिया। पड़ौस के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो खिड़की की जाली तोड़कर लोग अंदर घुसे। इस दौरान राम सिंह उर्फ मान सिंह ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश भी की। जिसे लोगों ने बचा लिया।
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो लोग उसके घर तक पहुंचे। राम सिंह उर्फ मान सिंह को सीधा-साधा व्यक्ति बताया जाता है। कुछ साल पहले उसने अपनी एक विघा जमीन बेच दी थी, उसके पास जमीन के नाम पर इतनी ही जमीन थी। तब से वह दुखी बताया जाता है। इस अवसाद ने अंदर ही अंदर कब इतना विकराल रूप ले लिया, किसी को भनक तक नहीं लगी। इसका परिणाम इस कदर खतरनाक निकला।