कमल बिष्ट।
कोटद्वार। विधानसभा कोटद्वार के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र.छात्राओं को टैबलेट कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह द्वारा वितरित किए गए।
विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड विकास खण्ड दुगड्डा ई टैबलेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत राबाइ कालेज मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि हमारे बच्चे तरक्की कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और उत्तराखंड राज्य के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विशेष ध्यान देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश तरक्की के रूप में आगे बढा है। कहा अगर बच्चों में जिज्ञासा है तो देश में अपना विशेष स्थान बनाते हैं। तभी उनको समाज में हर व्यक्ति पहचान पाता है।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रश्मि सिंह, वरिष्ठ भाजपा मुन्ना लाल मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला, प्रधानाचार्य सुनिता मधवाल, पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य रेनू गौड़, प्रधानाचार्य सुषमा दास, प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, अभिभावक संघ अध्यक्ष देवेन्द्र नेथन,
एसएनसी विद्यालयी प्रबंधन समिति के बिक्रम सिंह चौधरी, गढ़वाल मंडल समन्वयक रासेयो पुष्कर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह रावत, विस्तारक प्रदीप सैनी, प्रशासनिक अधिकारी सीपी नैथानी, सुमनलता रावत, बिमला तड़ियाल, अनीता बिष्ट, बृजपाल राजपूत, ओएसडी कुलदीप रावत, मीडिया प्रभारी धर्मवीर सिंह गुंसाई, विजय लखेड़ा, हरि सिंह पुण्डीर, राकेश मित्तल, राम कुमार अग्रवाल, संगीता सुन्दरियाल, गीता कुलाश्री, सदस्य व कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन बबीता ध्यानी ने किया। कार्यक्रम के समापन पर ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं को वन पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने माल्यार्पण कर के शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारी पर्यवेक्षिका संगठन पौड़ी ने पुनीरिक्षित वेतनमान के एरियर के भुगतान के सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक, वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन सौंपा।