देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा तीन पदों के लिए आयोजित की गई। वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/डिस्पैच राइडर, मत्स्य निरीक्षक और कर्मशाला अनुदेशक समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। वाहनों चालकों के 164, मत्स्य निरीक्षकों के 28 और कार्यशाला अनुदेशक के 157 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार वाहन चालकों की परीक्षा एक घंटे की थी, जबकि मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा दो घंटे की थी। ये दोनों परीक्षाएं प्रथम पाली सुबह दस बजे से प्रारंभ हुई। शाम की पाली में कार्यशाला अनुदेशक समेत अन्य पदों की परीक्षा हुई।