रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग– जनपद रुद्रप्रयाग के तल्ला नागपुर क्षेत्र ग्राम बोरा के रहने वाले बीएल टम्टा पुलिस हेड क्वार्टर देहरादून से सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार अपने गांव बोरा पहुँचे,यहाँ मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों ने उनका तिलक वंदन,आरती उतारकर गाजे-बाजे,फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
वहीं बी०एल०टम्टा ने बताया मै 1982 में यूपी पुलिस में सिपाही के तौर पर भर्ती हुआ था,यूपी पुलिस में ही इस्पेक्टर बना तत्पश्चात प्रमोशन होकर 2004 से 2022 तक पुलिस हेड क्वार्टर देहरादून मे डिप्टी एसपी के पद पर रहा विभिन्न पदों पर रहकर उत्तराखंड पुलिस में सेवाएं दी,यह सब आप सभी के प्यार प्रेम आशीर्वाद से संभव हो पाया है.
आप सभी ने इतना बड़ा मान सम्मान दिया है इसके लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा भले ही मैं पुलिस विभाग से रिटायरमेंट हुआ हूं पहले भी जनहित में काम करता था और अब भी समाज के प्रति कार्य करता रहूंगा.
इस अवसर पर ग्राम दरम्वाडी रुद्रप्रयाग के रहने वाले पूर्व कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी मदन मोहन टम्टा ने कहा आज हम सभी का सौभाग्य है कि आज इस स्थान पर एकत्र हुए हैं बीएल टम्टा इतने बड़े पद पर रहे हैं हम सभी को और अभिभावकों को भी सीख लेनी चाहिए कि अपने अपने बच्चों की पढ़ाई का विशेष ध्यान दें,पढ़ लिख कर मुकाम हासिल करके अपने माता-पिता क्षेत्र प्रदेश का नाम रोशन करें,
वहीं पूर्व सूबेदार देवेंद्र टम्टा सूबेदार(सेवानिवृत्त) ने स्वागत समारोह कार्यक्रम को संचालित करते हुए कहा हम सभी क्षेत्रवासियों को आज बड़े हर्ष का विषय है कि डिप्टी एसपीके पद से बीएल टम्टा रिटायरमेंट होकर हमारे बीच पहुंचे हैं हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत के साथ साथ मार्गदर्शक भी है.
स्वागत समारोह कार्यक्रम मैं भोजन एवं मिष्ठान वितरण किया गया
इस अवसर पर सूरज लाल टम्टा पूर्व एस आई,नरेश टम्टा,संतोष कुमार ग्राम विकास अधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता मानेंद्र कुमार,भुवनेश टम्टा, यशवंत गुसाई,प्रबंधक गढ़वाल विकास निगम,इंद्रजीत टम्टा उद्यान अधिकारी,करणवीर गुसाईं,हरीश गुसाई,डा०महेंद्र टम्टा,कुलदीप बोरा, रामलाल टम्टा,कुवर टम्टा,सर्वेश्वरी देवी,संगीता देवी,सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे