थराली से हरेंद्र बिष्ट।
मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंकीकरण कराने को लेकर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी एवं राजकीय पालीटेक्निक कुलसारी में विशेष शिविर आयोजन किए गए। जिस में वक्ताओं ने आधार एवं वोटर आईडी के लिंक के फायदे बताए।
महाविद्यालय तलवाड़ी में थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा एवं पालिटेक्निक कालेज कुलसारी में थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा निर्वाचन नियमावली के द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके कई लाभ हैं। उन्होंने युवा वर्ग से आम नागरिकों को मतदान पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने में सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने इस मौके पर तलवाड़ी में कालेज के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह, राजनीति विज्ञान के डॉ ललित जोशी, शशी कला नेगी, भुवनेश्वरी बिष्ट, पटवारी राजकुमार सिद्ववान, विनोद गुसाईं, पालिटेक्निक कालेज में कानूनगो जगदीश प्रसाद गैरोला, पटवारी रीता बिष्ट के साथ ही तमाम बूथों के बीएलओ ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर तलवाड़ी कालेज के 26 एवं कुलसारी कालेज के 28 छात्र छात्राओं ने अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक करवाएं।