गैरसैंण । गलवान में चीन के कायराना हरकतों से भारत का आम नागरिक गुस्साया हुआ है इसी परिपेक्ष में गैरसैंण नगर में व्यापारियों और जन प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रख कर गलवान में शहीद हुए भारत के 20 वीर जवानों को श्रृद्धांजली अर्पित की । आक्रोषित लोगों ने मुख्य चैराहे पर चीन के खिलाप जमकर नारेबाजी करते हुए चीनी शासक जिनपिंग का पुतला दहन किया। प्रदर्शन कारी व्यापारियों और जन प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चीन निर्मित सामान को न खरीदने और न बेचने का संकल्प लिया । पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने कहा कि धोखे बाज चीन को भारत की सैना सबक सिखायेगी वीर शहीद जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा। पूरा देश भारतीय सैनिकों के शौर्य और वलिदान का सम्मान करते हुए सैना के साथ खड़ा है। इस दौरान कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष के एस बिष्ट, कांग्रेस जिला मंत्री पूरन सिंह नेगी, महिला अध्यक्ष कृष्णा नेगी, नंदन सिंह ,महावीर कंडारी , ललित नारायण साह, कुलदीप बिष्ट, विरेंद्र पंवार ,सभासद दिनेश ढौंडियाल और मोहन टमटा आदि मौजूद रहे।











