फोटो–मतदान से पूर्व अंगुली पर स्याही लगवाते नन्है मतदाता भैया-बहिन ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के द्वारा शिशु भारती के पदाधिकारियों का चयन हुआ।
सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ द्वारा नन्है भैया-बहिनों को निर्वाचन की प्रक्रिया का बोध हो इसके लिए विद्यालय द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली द्वारा शिशु भारती के पदाधिकारियों का चयन हुआ। इसके तहत वाकायदा मतदान केन्द्र के साथ ही मतपेटी की ब्यवस्था की गई थी। मतदाता भैया-बहिनो की अंगुलियों पर मतदान किए जाने की पहचान के रूप मे स्याही लगाई गई। और क्रमवार बच्चो ने लाइन से मतदान किया।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी के अनुसार भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली का ज्ञान शिशु अवस्था से बच्चो मे हो इसके लिए ही आम चुनावो की तर्ज पर ही मतदान कराया गया। चुनाव प्रक्रिया मे शिशु भारती प्रमुख ओम प्रकाश, आचार्यगण देवेन्द्र सिंह रावत,अवतार सिंह घरिया, गणेश कुमार, उषा पंवार, ममता भटट, मंजू कपरूवाण, चंद्रकला रावत, कुसुम थपलियाल, व दीपा पवांर ने अहम भूमिका निभाई।
मतगणना के उपरंात निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमे अध्यक्ष पद पर अमित नेगी, उपाध्यक्ष लक्की फरस्वांण, सेनापति स्वर्णम पाण्ंडे, उप सेनापति- ऋषभ राणा ,मंत्री- रामकृष्ण , उपमंत्री- अमन नेगी, निर्वाचित हुए। इसके अलावा वंदना प्रमुख पद पर कु0 सिद्धीका, अनुशासन प्रमुख- शुभम कुॅवर, उद्यान प्रमुख- सुमित कुमार , सांस्कृतिक प्रमुख- दीपशिखा विष्ट, स्वच्छता प्रमुख-खुशी नेगी,, साज-सज्जा प्रमुख-राशि पंवार तथा प्रतियोगिता प्रमुख के पद पर आशीष कुमार चयनित हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी ने सभी निर्वाचित भैया-बहिनो को निर्वाचित होने पर शुभकामनाए दी है।