डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्थानीय लोगों ने लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी से सत्तीवाला मार्ग पर विद्युत बाड़ लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। मंगलवार को अधिवक्ता साकिर हुसैन के नेतृत्व में हंसूवाला के लोग लच्छीवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे और सत्तीवाला मार्ग पर इलेक्ट्रिक फैंसिंग लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया आए दिन जंगली हाथियों का झुंड सत्तीवाला मार्ग से हंसूवाला में घुस जाते है और फसलों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। हाथियों ने किसानों की कई बीघा गन्ने व सरसो की फसल को नष्ट कर दिया है। किसान नेता उमेद बोरा ने कहा वन विभाग को अति शीघ्र इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगानी चाहिए ताकि किसानों की फसल को हाथियों के उत्पाद से मचाया जा सके। वहीं, दुधली मोथरोवाला मार्ग पर भी पिछले कई दिनों से हाथी और गुलदार की आमद हो रही है जो फसलों को नष्ट और घरों से कुत्तों को उठाकर ले जा रहे है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अगर इसे रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि यदि वन विभाग द्वारा उक्त स्थान पर इलेक्ट्रिक फेंसिग नही लगाई गई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो मे जितेंद्र कुमार, मुकेश प्रसाद, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, जैकब खान, शुभम कंबोज आदि थे।