कमल बिष्ट।
कोटद्वार। जनपद गढ़वाल के लैंसडौन वन प्रभाग लालढांग रेंज के अंतर्गत कक्ष संख्या 20 सिगड्डीस्रोत में मंगलवार को हाथी ने एक बुजुर्ग पर हमला कर मार डाला। बुजुर्ग जंगल में चारा.पत्ती लेने गया हुआ था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। वन विभाग के अनुसार घटना सुबह लगभग साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर 36 के अंतर्गत जयदेवपुर निवासी शिवदत्त जोशी अन्य दिनों की भांति गांव से लगे लालढांग रेंज के जंगल में चारा.पत्ती लेने गये थे। इसी दौरान जंगल में हाथी ने उन पर हमला कर दिया। शिवदत्त जोशी के साथ मौजूद गांव के अन्य लोग मौके से किसी तरह जान बचाकर भागे तथा घटना की सूचना चिलरखाल वन चौकी में दी। चौकी में मौजूद कर्मियों ने घटना की सूचना लालढांग चौकी में दी, जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जब तक टीम मौके पर पहुंची, हाथी मौके से जंगल की ओर लौट चुका था।
डीएफओ लैंसडाउन दीपक सिंह द्वारा उक्त घटना के संबंध में ग्रामीणों के लिए संदेश भी दिया गया है जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सावधानी बरतें, जंगल मे प्रवेश न करें अन्यथा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। घटना की सूचना मिलने के बाद पार्षद जगदीश मेहरा अन्य वार्ड वासियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में शव को शिवदत्त के आवास में लाया गया, जहां पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।












