रिपोर्ट. कमल बिष्ट।
कोटद्वार। विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते हुए समाजसेवी से राजनीति क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाली निर्दलीय प्रत्याशी महिमा चौधरी ने प्रेस संबोधन के दौरान अपने घोषणा पत्र में हर युवा को रोजगार व महिलाओं को स्वावलंबन प्रदान करने के लिए वादा किया।
महिमा चौधरी सत्ता में ना होने के बावजूद भी कईयों को रोजगार दे चुकी हैंए वहीं महिमा चौधरी का कहना है कि मैं बचपन से शिक्षण के दौरान ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के लिए काम करती रही हूँए कोटद्वार में पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं। सर्वे करने पर मुझे पता चला कि यहां बेरोजगारी अत्यधिक है इसलिए यहां के युवाओं को रोजगार देने व पलायन रोकने के लिए मैंने कोटद्वार को चुना है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता निक्की राणा का कहना है मेरी धर्मपत्नी महिमा चौधरी कोटद्वार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि मेरी पत्नी, जो कि आपकी बेटी, बहन व बहू भी है, को समस्त कोटद्वारवासी अपना आशीर्वाद दें। विरोधी पार्टी के उम्मीदवार आपके वोट को प्रभावित करने की कई कोशिश करेंगे लेकिन आपने अपना वोट स्वतंत्र रूप से बिना प्रभावित हुए उसी उम्मीदवार को दें जो आपको बेहतर भविष्य का भरोसा दे। आपके एक वोट से अगले पांच साल के भविष्य का निर्धारण होगा। अपना वोट बेकार ना करें यही मेरा अनुरोध है।