गैरसैंण। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी संस्था गैरसैंण इकाई द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
संचालिका बी के नेहा बहन ने कहा कि जिस प्रकास आज विश्व के सभी राष्ट्र ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित हैं। और पर्वतीय भू भागों में बादल फटने की घटनायें बढती जा रही हैं, जिससे भारी जान माल की हानि भी हो रही है। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के कार्यों से ही काफी हद तक देवीय आपदाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
पौधा रोपण के दौरान खंडशिक्षा अधिकारी एम एस नेगी व कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण, ब्रह्माकुमारी सेंटर संचालिका बी के नेहा बहन, बी के रवीना बहन, मंजू, पवन नेगी व जसवंत सिंह ने भाग लिया ।