नौगांव। प्रदेश क्रांगेस महासचिव एवं पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट अतोल सिंह रावत तहसील बड़कोट में उपजिलाधिकारी बड़कोट की तैनाती एवं कोविड 19 के पाजिटिव संक्रमित लोगों के ईलाज के लिए यमुनाघाटी के बड़कोट, नौगांव, पुरोला के अस्पतालों में ईलाज करवाने की लिए मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को पत्र प्रेषित किया है।
जिसमें उन्होंने मांग की कि वर्तमान समय में यमुना घाटी के तीनों विकास खंडों में पॉजिटिव संक्रमित लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। संक्रमितों का जनपद मुख्यालय में संयुक्त रुप से इलाज हो रहा है। सक्रिय लोगों की संख्या अधिक होने के कारण इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों एवं संक्रमित लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से जिले को 2 जोनों में बांटकर यमुना घाटी को पृथक जोन बनाकर बडकोट नौगांव पुरोला में से किसी भी अस्पताल में कोविड संक्रमित लोगों का यदि इलाज करवाया जाता है तो जिला मुख्यालय पर बढ़ते संक्रमित लोगों की संख्या कम की जा सकती है तथा संक्रमित लोगों का इलाज व खान.पान की व्यवस्था में भी आसानी होगी । और इससे तीनों विकास खंडों समेत नगरपालिका बडकोट, नगर पंचायत नौगांव, नगर पंचायत पुरोला के जनमानस को हो रही समस्या से निजात मिलेगी ।
इसके अलावा उन्होंने तहसील बड़कोट में उप जिला अधिकारी की तैनाती के संबंध में भी मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि गोविंद 19 काल में भी बडकोट तहसील में उपजिला अधिकारी नहीं है पुरोला उप जिला अधिकारी के रुप में अतिरिक्त कार्य देख रहे हैं । जिससे लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है । और विगत दिनों से कोविड 19 की पॉजिटिव लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है जिसके लिए उप जिलाधिकारी की तैनाती होनी नितान्त आवश्यक है ।