रिपोर्ट-नदीम परवेज पिथौरागढ़ धारचूला
धारचूला। सीमांत क्षेत्र में 28 जुलाई को भारी लैडसलाइड से 6 मकान और 14 दुकानों को नुकसान हुआ था, उसके बाद से प्रशासन मल्ली बाजार में कार्य कराने की कोशिश में लगा था, परन्तु विभागीय लापरवाही से आज तक नालियों और पानी का प्रबन्धन अधर में लटका है। सयुंक्त मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार ने नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान को आज आड़े हाथों लिया। सभी को तत्काल प्रभाव से पानी की व्यवस्था और सडक, नालियों, सीवर आदि की व्यवस्था दुरूस्त करने के आदेश दिए।
सदर पटवारी ने सभी विभागों के साथ आपदाग्रस्त मल्ली बाजर का सयुंक्त निरीक्षण किया। आपसी तालमेल से काम करने की जरूरत बताई। पीडब्ल्यूडी विभाग दो महीने से बन्द पडी सड़क नहीं खोल पाया है। विभाग की लापरवाही इस कदर कि आज पहली बार पीडब्ल्यूडी ने सड़क की चर्चा में भाग लिया। जनता का लगातार दबाव बनने से प्रशासन जागा है, देखना है कि विभाग भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे?
बाइट-सयुंक्त मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार आईएस, उपजिलाअधिकारी धारचूला
बाइट-पटवारी सदर चन्द्री चन्द्र धारचूला
बाइट-अकीतं तिवारी पीडब्ल्यूडी धारचूला