रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से संपादित कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आज एनआईसी कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग से जनपद हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डॉ जे बालाजी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।

इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक डॉ जे बालाजी ने उपस्थित राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रतिनिधियों से कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु ईवीएम के साथ ही वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने हेतु ईवीएम मशीनों का रैण्डमाईजेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने माण् प्रेक्षक एवं राजनीतिक दलों/निर्दलीय प्रतिनिधियों को अवगत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन को संपादित कराने के लिए दोनों विधान सभा हेतु उपयोग में लाई जाने वाली बीयू, सीयू एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें यह जानकारी उपलब्ध हो जा रही है कि कौन सी नंबर मशीन किस बूथ पर जाएगी इसका सभी डाटा सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन में 452 बीयू, 452 सीयू तथा 642 वीवीपैट मशीनें उपयोग में लाई जाएंगी जिसमें सॉफ्टवेयर के जरिए अपनाई गई इस प्रक्रिया के तहत जिले की दोनों विधान सभाओं जिसमें 07.केदारनाथ विधान सभा के 173 मतदान स्थल हेतु 218 बीयू एवं 218 सीयू तथा 308 वीवीपैट तथा 08.रुद्रप्रयाग के 188 मतदान स्थल हेतु 234 बीयू एवं 234 सीण्यण्ूण् तथा 334 वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया है।
इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, केदारनाथ जितेंद्र वर्मा, सूचना विज्ञान अधिकारी कैलाश चंद्र किमोठी, नोडल अधिकारी हितेश पाल, सहायक नोडल अधिकारी बीके देवरानी, लाईजन अधिकारी प्रेक्षक राजवीर सिंह चैहान सहित राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।












