देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी/पीएसी/फायरमैन और उप निरीक्षक गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 मार्च 2022 कर दी गई है, जो पहले 16 फरवरी और 21 फरवरी निर्धारित की गई थी।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 28 दिसंबर 2021 को जारी की गई विज्ञप्ति में पुलिस आरक्षी/पीएसी/फायरमैन में 1521 पदों और उप निरीक्षक पुलिस और गुल्मनायक/अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके आन लाइन आवेलन करने की अंमित तिथि क्रमशः 16 फरवरी 2022 और 21 फरवरी 2022 निर्धारित की गई थी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा लगातार आयोग को सूचित किया जा रहा था कि चुनाव प्रक्रिया प्रचलित होने की वजह से उन्हें संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है, इसलिए आवेदन की अंमित तिथि बढ़ाई जाए। इस पर विचार करते हुए आयोग ने अब दोनों तरह के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 मार्च 2022 कर दी गई है।
आयोग द्वारा सहायक अध्यापक एलटी के पदों के लिए अभिलेख सत्यापन की तिथि के बारे में भी जानकारी दी गई है। 13 अक्टूबर 2020 को इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। 8 अगस्त 2021 को उक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। 21 दिसंबर 2021 को इन पदों के लिए औपबंधित श्रेष्ठता सूची जारी की गई। सहायक अध्यापक एलटी अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामान्य, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली हेतु जारी औपबंधित सूची में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन 9 मार्च से 23 मार्च के बीच विषयवार कार्यक्रम तय किया गया है।
कला और हिंदी विषयों के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन नहीं किए जा रहे हैं, क्योंकि कोर्ट ने इसके लिए स्थगनादेश जारी किया है।
पावर टांसमिशन आफ उत्तराखंड में अवर अभियंता पदों की लिखित परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की जा चुकी है। इन पदों के लिए अभिलेख सत्यापन 3 व 4 मार्च 2022 को किया जाएगा।