अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एवं क्षेत्र के एकमात्र हार्टकेयर सेंटर के बंद करने के खिलाफ गांधीपार्क में धरनाकृप्रदर्शन किया। साथ ही विरोध में जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार व जनप्रतिनिधियों की नाकामी के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य सेवायें ध्वस्त हो गई है।
गांधीपार्क में जनगीतों एवं स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापार बनाने की साजिशों के खिलाफ बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार सुनियोजित रूप से आम व गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित कर रही है। सरकार चाहें भाजपा की हो या कांग्रेस की उनके द्वारा सरकारी अस्पतालों को समाप्त कर स्वास्थ्य सेवाओं को बीमा कंपनियों के हवाले कर जनता के धन की लूट की जा रही है। जिसके चलते राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की रफ्तार तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारियों द्वारा जानबूझ कर मीशनखोरी के लिये हार्ट केयर सेंटर बंद करने की स्थितियां पैदा की गई। जबकि जिला प्रशासन एवं स्थानीय विधायक व अन्य नेता सेंटर को चलाये रखने की सार्वजनिक घोषणा करते रहे। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस मामले की जांच कर दोषियों को दंडित करना चाहिए व तत्काल लोगों के इलाज के लिए सेंटर को पुनरू स्थापित करना चाहिए। उपपा ने चेतावनी दी की यदि स्थितियां में बदलाव नही आया तो उपपा सरकार के खिलाफ प्रखर जन अभियान शुरू करेगी।
उपपा ने आम जनता तमाम संगठनों से एकजुट होकर स्वास्थ्य, शिक्षा की बदहाली दूर करने के लिए एकजुट होने की अपील की। धरना-प्रदर्शन व सभा में आनंदी वर्मा, अमीनुर रहमान, सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरी दत्त जोशी, रेखा धस्माना, अशोक साह, अनूप तिवारी, रेखा धस्मान, एडवोकेट रंजना सिंह, किरन आर्या, मुहम्मद शाकिब, भुवन जोशी, विमला, दिनेश जोशी, अनीता बजाज, हीरा देवी, धीरेंद्र मोहन पंत, हेम पांडे, गोपाल राम, पान सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।