रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग मे सहायक परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास के पद पर रमेश चन्द्रा का रुद्रप्रयाग जिले से उत्तरकाशी जनपद मे स्थानान्तरण हुआ है।
आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग मे रमेश चंद्रा सहायक परियोजना निदेशक के पद पर 29 जून 2019 से अपनी सेवा देते आ रहे है,लगभग साढ़े तीन वर्ष का उनका कार्यकाल अपने आप मे सराहनीय रहा,उनके द्वारा अपने कार्य को ईमानदारी एंव लगन से किया गया है,उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,क्रीड़ा अधिकारी के दायित्वों का भी निर्वहन किया,वहीं अब सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्रा का इसी पद पर जनपद उत्तरकाशी मे स्थानांतरण हो गया है।
आज विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास के अधिकारीयों-कार्मिकों द्वारा सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्रा के स्थानांतरण होने पर उनके सम्मान मे विदाई समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार एंव जिला विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह पल हर कर्मचारी के सर्विस कॉल मे आते रहता है,मगर लम्बे समय से आप हमारे साथ जुड़े रहे,आपके द्वारा जिले मे सराहनीय कार्य किया गया जिसे हम सभी हर पल याद रखेंगे.साथ ही अब आप उत्तरकाशी जिले मे भी बेहतर कार्य कर अपनी सेवा देते रहेंगे।
वहीं सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्रा ने सभी से अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ भगवान की इस धरती मे मुझे सेवा करने का लम्बा अवसर मिला,ओर बाबा केदार की कृपा से मेरे द्वारा बेहतर से बेहतर कार्य करने की कोशिश की गयी,उन्होंने सभी कार्मिको से निवेदन करते हुए कहा कि सेवा के दौरान कभी किसी के साथ गुस्ताखी हुई हो तो उसे माफ करेंगे,सभी लोग अपने पद ओर विभागीय कार्यो का ईमानदारी से निर्वहन करे।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास के समस्त अधिकारी,कर्मचारियों ने रमेश चंद्रा को फूल मालाओ के साथ जनपद से स्थानांतरण होने पर विदाई दीं,उनके स्वस्थ्य जीवन,उज्ज्वल भविष्य की बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की।
विदाई समारोह का आयोजन ओर संचालन परियोजना लेखाधिकारी सुधीर नेगी एंव श्रम विभाग के किशन रावत द्वारा किया गया।












