थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देवभूमि दया गंगा मातृ शक्ति संगठन उत्तराखंड एवं राजकीय महाविद्यालय खटीमा ऊधमसिंह नगर के प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र पुरोहित ने पर्यटन नगरी ग्वालदम के साथ ही आसपास के गांवों की 15 गरीब एवं निराश्रित बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक समारोह में 22 हजार रुपए की धनराशि का वितरण किया।
संगठन एवं प्राचार्य ने लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए ग्वालदम के प्राथमिक विद्यालय करूड़पानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने थराली विकासखंड क्षेत्र की 15 गरीब व्यक्ति निराश्रित छात्राओं को 22 हजार रुपए की आर्थिक मदद सहयोग के रूप प्रदान की। धनराशि के चैकों का वितरण करते हुए जिला समन्वयक तुला राम देवराड़ी ने संगठन एवं प्राचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह के सहयोग से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भारी सफलता मिल सकती है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक केबी सिद्धकी ने कहा कि बच्चियों को हरसंभव बेहतरीन शिक्षा देने के लिए समाज के सभी तबकों को आगे आना होगा। कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से पीछे नही है।
इस मौके पर संगठन की अध्यक्ष पूजा पाठक ने बताया कि बच्चियों को दी गई प्रोत्साहन राशि समाज के लोगों से ही संकलित कर वितरित की गई है। अकेले प्राचार्य डॉ पुरोहित ने 10 बच्चियों को सहायता के लिए 20 हजार रुपए प्रदान किये शेष 5 बच्चियों के लिए अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया है। इस प्रयास में कल्पना देवराड़ी, चित्रा गड़िया, सुरेश देवराड़ी, धनी प्रसाद पुरोहित, शंकर जोशी, हेमराज आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई है। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका बुद्वि कुनियाल, प्रकाश कुनियाल, अनुसुया प्रसाद देवराड़ी, गुलाब रावत, दीपा देवी, अनिता देवी, चित्रा गड़िया, रीमा देवी, तुलसी देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।