रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ.विशाखा अशोक भदाणे द्वारा पुलिस विभाग को आम जनमानस एवं विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये गये है.
इसी क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग के अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में फायर सर्विस चालक हरेन्द्र बिष्ट,फायर सर्विस चालक शीशपाल चौहान,फायरमैन मनोज खत्री द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज खांकरा में छात्र-छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी।साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्या करें व क्या न करें से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
वहीं अग्निकाण्ड से निपटने के उपाय बताये गये, इस अवसर पर अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग एवं प्रचालन विधि का डेमो भी दिया गया।उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा अग्निशमन टीम का धन्यवाद दिया गया।
निर्देश –
● अग्नि दुर्घटना वहीं घटती,जहां लापरवाही बढ़ती।
● अग्नि से सुरक्षा,जीवन की सुरक्षा।
● अग्नि के पास जाओगे तो खतरे में पड़ जाओगे।
● आग लगने पर आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र का उपयोग करें।
● जब भी आग लगे तो अफरा तफरी से बचें,जल्दी और सुरक्षित तरीके से दूर जाएं।
● ज्वलनशील पदार्थो से सुरक्षित दुरी हमेशा बना के रखे।
● आग से खेलोगे तो जिंदगी हो जाएगी स्वाहा।
● आग को ना लें हल्के में आग लगते ही फायर बिग्रेड को सूचित करें।
● अग्नि से दूरी भली, पास गए तो जीवन से होगी दूरी।
● आपकी एक लापरवाही से सब कुछ जलकर हो जाएगा राख।
● ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग में होगी लापरवाही तो अग्नि से होगी भारी क्षति।
● लापरवाही से खुली गैस,अग्नि दुर्घटना को निमन्त्रण।
● एक छोटी सी चिंगारी से हो सकती है बड़ी तबाही।
● तेल जैसे पदार्थो के आग पकड़ने पर
● मिट्टी से आग बुझाएं,पानी के इस्तेमाल से बचें।
● जो हर पल सतर्क रहेगा,वहीं अग्नि दुर्घटना से बचेगा।
● जो अग्नि नियमों से जोड़ेगा नाता,वही समझदार कहलायेगा।
● जहाँ आग लगने का खतरा हो,वहां चेतावनी संदेश अवश्य लगाएं।
● सोते समय गैस बंद करें,अपनी और अपने परिवार की जान बचाएं।