कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। भाबर क्षेत्रांर्गत ग्राम लूथापुर में ग्रामीण संस्था विकास विज्ञान समिति द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें भाबर क्षेत्र के प्रतिनिधि पार्षद जेपी बहुखण्डी, मनीष नैथानी, शिवराजपुर पार्षद दीपक पाठक, दुर्गापुर से समाजसेवी गौरव जोशी के समक्ष रखी गई। अंतर्राष्ट्रीय संस्था ग्रविस के संयोजक रोशन लाल कुकरेती ने बताया कि वृद्धजनों की समस्याओं के बारे में चर्चा एवं पानी की समस्या, टंकी लगाना एवं वृद्ध आश्रम रोजगार जैसे विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान समाजसेवी गौरव जोशी ने बताया कि भाबर क्षेत्र में बढ़ रहे युवाओं में नशे को रोकने के लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है। आने वाले समय में कोटद्वार में ग्रामीण विकास विज्ञान समिति इस पर कार्य करने जा रही है। कार्यक्रम का संचालन नीलम आर्य द्वारा किया गया।