
फोटो-
01-आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए वाहिनी के सेनानी विक्रांत थपलियाल,
02-पर्यावरण व स्वच्छता जागरूकता पर आधारित झाॅकी का प्रदर्शन करते एमजी इण्टर कालेज की छात्राएं।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में 73वाॅ स्वाधीनता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत-चीन सीमा की अग्रिम चैकियों में आईटीबीपी के हिमबीरों व सेना के जवानो ने तिंरगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। यहाॅ आईटीबीपी प्रथम वाहिनी मे आयोजित मुख्य परेड की सलामी कमाडेंट विक्रांत थपलियाल ने ली। जोशीमठ नगर सहित नीती-माणा घाटियों, उर्गम घाटी व अन्य क्षेत्रों मे स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया।
73वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे सीमांत क्षेत्र मे धूम-धाम से मनाया गया। भारत-चीन सीमा की अग्रिम चैकियों रिमखिम, टोपी ढुगंा, लफतल, सुमना, मूसापानी, ग्याल ढुॅग मे आईटीबीपी के हिमबीरो ने तिंरगा फहराकर पूरे उत्साह के साथ आजादी का जश्न मनाया। नीती घाटी के गमशाली,मलारी व सुराईथोटा मे भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। आजादी का जश्न मनाने के लिए नीती-माणा घाटियों मे खासी चहल-पहल देखी गई।
बदरीनाथ व माणा में भी 73वाॅ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहाॅ बदरी-केदार मंदिर समिति के घ्वजारोहण कार्यक्रम में बदरीनाथ पंहुचे तीर्थयात्रियों ने भी सिरकत कर राष्टगान गाया। देश के अंतिम गाॅव माणा मे भी आजादी का जश्न मनाया गया ।
जोशीमठ में आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी सुनील मे वाहिनी के कमाडेंट विक्रंात थपलियाल ने मुख्य परेड की सलामी लेने के उपंरांत हिमबीरो कों संबोधित करते हुए 73वें स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व शहीद स्मारक पर पंहुचकर उन्होने शहीदो का श्रद्धाॅजलि अर्पित की। इस मौके पर वाहिनी के उप सेनानी दीपेन्द्र व शेखर ंिसह, सहायक सेनानी रविन्द्र ंिसह व एसएस बुटोला, सूबेदार मेजर विजेन्द्र सिह चैहान के अलावा अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व हिमबीर मौजूद थे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्यालय जोशीमठ में समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने ध्वजारोहरण कर स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। इधर जोशीमठ नगर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयेाजन हुआ। सुबह नृंिसहं मंदिर मठागंण से प्रभात फेरी के बाद स्थानीय गाॅधी मैदान मे नगर की शिक्षण संस्थाओ के छात्र-छात्राओ द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया। मार्चपास्ट की सलामी नगर पालिकाअध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने ली, जबकि मार्च पास्ट का नेतृत्व एनसीसी आफीसर उमेश सती ने किया। मार्च पास्ट मे एमजी इण्टर कालेज द्वारा पर्यावरण व स्वच्छता जागरूकता को लेकर बनाई गई झाॅकी आकर्षण का केन्द्र रही। यहाॅ अपने संबोधन मे पालिकाध्यक्ष श्री पंवार ने 73वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी के रणबांकुरो को याद किया।
नगर के गाॅधी मैदान मे पालिका सभासद गण अमित सती, समीर डिमरी, प्रदीप भटट, नितिन ब्यास,व गौरव नंबूरी आदि के संयुक्त संचालन मे हुए समारोह मे पूर्व पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी लाल साह,बरिष्ठ चिकित्सक डा0सुदर्शन सिंह भंडारी,ब्यापार संघ जोशीमठ के अध्यक्ष नैन ंिसह भंडारी,नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी धीरेश विष्ट,,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह,मीना डिमरी, पालिका सभासद आरती उनियाल, बच्ची देवी,पूर्व सभासद ललिता देवी, हर्षबर्धन भटट, नगर पालिका के ईओ एसपी नौटियाल व सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष सुभाष डिमरी के अलावा सभी विद्यालयो के प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षकाएं व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।