देहरादून। चिकित्सा सचिव अमित सिंह नेगी ने एक कार्यालय आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 उपचार के लिए चिन्हित किए गए कतिपय अस्पताल प्रतिदिन बेड की उपलब्धता को प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं। ऐसे अस्पतालों पर निगरानी रखने के लिए नगर मजिस्टेट/उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में एक फ्लाइंग स्वाड टीम का गठन किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि अस्पतालों की इस हरकत से रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे अस्पतालों पर नियंत्रण और पर्यवेक्षण के लिए क्षेत्र के नगर मजिस्टेट/उपजिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित एक चिकित्सक की संयुक्त फ्लाइंग स्काउट टीम का गठन किया जाए। जो समय-समय पर कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट संबंधित जिलाधिकारी को देगी।











