डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जिला स्तरीय सीबीएसई सहोदय इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फुटहिल्स स्कूल ऋषिकेश और बालिका वर्ग में हिम ज्योति देहरादून ने प्रथम स्थान हासिल किया। जौलीग्रांट स्थित द होराइजन स्कूल में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन निर्णायक मुकाबले खेले गए।
शनिवार को सीबीएसई स्कूलों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में द होराइजन स्कूल ने 21-10, 21-16 से जसवंत मॉडर्न स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में फुटहिल्स स्कूल ने 21-19, 19- 21, 09-15 से रेडिएंट पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
फाइनल में दोनों टीमों के मध्य बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला हुआ। इस रोचक मुकाबले में फुटहिल्स ऋषिकेश की टीम ने द होराइजन को दो जीरो से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, बालिका वर्ग में हिम ज्योति ने द होराइजन स्कूल को 21-17, 21-15 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
तीसरे स्थान पर बालक वर्ग में रेडियंट पब्लिक स्कूल व बालिका वर्ग में फुटहिल्स स्कूल ऋषिकेश रहा। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा, प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा, प्रीति चौहान, मानसी, संजय कुनियाल, प्रवेश रावत, अंकित शर्मा, सविता सेमवाल, रेनू कन्याल आदि उपस्थित थे।