कमल बिष्ट।कोटद्वार। पौड़ी जनपद के पदमपुर सुखरो स्थित अंकुर द सीडलिंग्स निकट कॉन्वेंट स्कूल के पास प्रथम बार निःशुल्क संस्थान का शुभारंभ स्कूली छात्रों द्वारा रिबन काटकर किया गया। शुक्रवार को शिक्षण संस्थान द शीडलिंग्स नर्सरी स्कूल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. एस.के. खट्टर ने शुभारंभ के अवसर पर छात्रों तथा अभिभावकों को अपने संबोधन में कहा कि सभी 40 स्कूली बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, स्कूली बैग, किताबें, ड्रेस व जूते संस्थान की तरफ से नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने संस्थान के में प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका बत्ता, दो अध्यापिका श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती नंदनी नेगी तथा संस्थान में बच्चों की देखभाल करने के लिए दो आया की नियुक्त की गई है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल के बच्चों को एक समय का नाश्ता भी दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी बच्चों को व स्टाफ को मास्क तथा सेनेराइजर वितरित किया गया। इस दौरान अनित चावला, रोहित बत्ता, दिनेश एलाहावादी, विपिन बख्शी, कमल फूल, राजपाल आनंद, भूपेंद्र भाटिया, दीनानाथ भाटिया, शिप्रा मैडम बीएल सहित नगर के गणमान्य जन मौजूद थे।










