जोशीमठ चमोली, तुगासी। जनपद चमोली की जोशीमठ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायगढी की इस पंचायत के अंतर्गत तीन पंचायत सरकार के द्वारा गठित की गई हैं, इसमें तुगासी गांव का गठन आज से 25 वर्ष पूर्व हुई वन पंचायत का पुनर्गठन वर्ष 2018 के दिसंबर माह में हुआ था, तत्कालीन वन पंचायत के सरपंच राधा देवी का चयन हुआ था 1 वर्ष के अल्प कार्यकाल में मृत होने के कारण 2019 के बाद वन पंचायत का कोई सरपंच नहीं है।
स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करने से मालूम चला कि कई बार प्रशासन से वार्ता के बाद भी पंचायत सरपंच का चयन नहीं हो पाया नहीं हम पंचायत का कोई प्रशासक का चयन हुआ है 1 पंचायत गठन नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वन पंचायत के सचिव के केदार दत्त रोहित ने बताया कि उन्होंने तीन बार अपने उच्च अधिकारियों को लिखित में पंचायत सरपंच का चुनाव करने के लिए अनुरोध कर चुके हैं, किंतु उसके बाद भी चुनाव नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया तहसील प्रशासन के द्वारा संपन्न कराई जानी है। तुगासी गांव के भूतपूर्व सैनिक भगत सिंह ने बताया कि हम लोगों ने कई बार प्रशासन से मांग की कि सरपंच का चुनाव करा दिया जाए किंतु आज तक चुनाव संपन्न नहीं हो पाए। पूर्व प्रधान गोपाल सिंह ने कहा कि सरपंच का चुनाव नहीं होने से गांव में विकास योजना भी प्रभावित होती है साथी काश्तकारी के लिए सरपंच का चुनाव होना आवश्यक है।