थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले तीन दिनों से बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत मध्य पिंडर रेंज थराली के जंगलों में लगी दवाग्नि पर वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, फायर वाचरों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर उस पर नियंत्रण कर लिया है। जिससे पिछले तीन दिनों से इस क्षेत्र के वातावरण में फैली धुंध काफी अधिक छटजाने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली हैं।
दरअसल पिछले शुक्रवार से मध्य पिंडर रेंज थराली के अंतर्गत पिंडर पार के कोटडीप, कुराड़, खूनी, पार्था, सबगड़ा, ढुगाखोली, सुनाऊं आदि गांवों के आसपास के जंगलों में अचानक आग भड़क उठी थी। जिस पर वन विभाग ने रविवार को नियंत्रण पा लिया था। बावजूद इसके पेड़ों के खूंटों पर आग सुलगे रहने के कारण रविवार को भी इस क्षेत्र के वातावरण में गहरी धुंध छाई रही। किंतु सोमवार को जंगलों से धुंवा उठना बंद होने के कारण वातावरण में छाई धुंध काफी अधिक छट जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
इधर मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि लगातार गर्मी के बढ़ने के कारण दवानल का खतरा बना हुआ हैं। किन्तु किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वन विभाग पूरी तरह से तैयार बैठा हुआ हैं।
बताया कि सर्वे आफ इंडिया से सेटेलाइट से ली गई तस्वीर के बाद दवानल का प्रति दिन 11 बजे दोपहर एवं सायं 4 बजे के अलर्ट पर वन विभाग लगातार नजरें गड़ाए हुए है। कहा कि गत दिनों 11 से 4 बजे के बीच जारी अलर्ट में इस क्षेत्र की स्थिति सामान्य आने की मुख्य वजह 11 बजे से पहले ही दवानल पर एक स्थिति तक वन विभाग के द्वारा नियंत्रण पा लेना रहा था। उन्होंने ग्रामीणों से जंगलों में आग लगने की स्थिति में उस पर काबू पाने के प्रयासों के साथ ही वन विभाग को तत्काल सूचना देने की अपील भी की है। इधर सोमवार को तेज गर्मी पड़ने के कारण पिंडर घाटी के घाटी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे बचने के लिए लोगों को तमाम तरह के कृतम संसाधनों का उपयोग करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।











