देहरादून। उत्तराखंड में आज ओमक्रांन के चार पाजिटिव मिले। मेडिकल कालेज लैब में की गई जांच में यह पाजिटिव रिपोर्ट आई है।
स्वास्थ्य निदेशालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नए वर्ष के पहले दिन चार नए मरीज चिन्हित किए गए हैं, चारों ओमीक्रांन पाजिटिव चिन्हित किए गए। स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कालेज में चार मरीजों की कोविड 19 जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद उनका जीनोम स्वीक्विंसग किया गया, जिसमें चारों ओमीक्रांन पाजिटिव मिले।