रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सोमवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में डोईवाला विधायक को लिखित पत्र देकर ईको सेंसिटिव जोन के सम्बन्ध में वन विभाग के उच्चाधिकारियों को हर ग्राम पंचायत में बैठक कर पूरी जानकारी देने का आग्रह किया गया।
साथ ही उत्तराखंड आंदोलनकारी सूची में शंकर पाण्डेय जो की 2 अक्टूबर 1994 रामपुर तिराहा के साथ दिल्ली लाल किले में शामिल होने गए थे, जो आज तक लापता हैं, उनको शहीद का दर्जा दिया जाए तथा उत्तराखंड आंदोलनकारी सूची में नाम दर्ज कराने का आग्रह किया गया।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी भरोसा दिलाया है कि शंकर पाण्डेय के साथ न्याय होगा। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, विक्रम नेगी, शयाम धामी, नेहा, प्रदीप कुमार, उमेद बोरा, पूजा पांडे, इंदू गोदियाल के साथ मंडी समिति देहरादून समाज कल्याण विभाग राजस्व विभाग आदि के कमचारियों ने भी भागीदारी की।