फोटो—
01- गाडू-घडी को नृसिंह मंदिर जोशीमठ से रवाना करते बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गाडू-घडी तेल कलश का टिहरी राज दरबार के लिए प्रस्थान के साथ ही भगवान बदरीविशाल के कपाटोदघाटन की प्रक्रिया शुरू हुई। नृंिसहं मंदिर जोशीमठ से बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चद्र उनियाल ने गाडू-घडी को रवाना किया। योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर मे पूजा/अर्चना के बाद गाडू-घडी का जोशीमठ पंहुचने पर हुआ भब्य स्वागत ।
भगवान बदरीविशाल के कपाटोदघाट की अनादिकाल से चली आ रही धार्मिक मान्य पंरपरा मे गाडू-घडी का अपना अलग ही महत्व है। डिमरी समुदाय के बारीदार प्रतिवर्ष वंसत पंचमी से पूर्व नृसिंह मंदिर खजाने से गाडू-घडी को लेकर पहले पांडुकेश्वर योग बदरी मंदिर पंहुचते है। जहाॅ पूजा/अर्चना व भोग के बाद गाडू-घडी जोशीमठ नृंिसह मंदिर पंहुचती है। इस वर्ष डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत द्वारा नियुक्त बारीदार पंडित नरेश प्रसाद डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी, अनूप डिमरी, हेमचंद्र डिमरी व मुकेश डिमरी गाडू-घडी के साथ पंांडुकेश्वर पंहुचे जहाॅ पुजा/अर्चना के बाद गाडू-घडी जोशीमठ पंहुची।
गाडू-घडी के जोशीमठ नृसिंह मंदिर पंहुचने पर बाजे्र-गाजों के साथ बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उप मुख्यकार्याधिकारी सुनील तिवारी, बरिष्ठ प्रशासिनक अधिकारी ऋषि बल्लभ उनिलया, व गिरीश चैहान, दफेदार कृपाल सनवाल व देव पुजाई समिति की ओर से गोविद प्रसाद भटट, भगवती प्रसाद कपरूवाण, विजय डिमरी, उमेश सती आदि ने गाडू-घडी का स्वागत किया। स्वागतोपरंात गाडू-धडी को का भगवान नृसिंह के गृभ गृह मे रखा गया। जहाॅ पर बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला, वेदपाठी रविन्द्र भटट ने स्वातिवाचन किया , नृसिंह मंदिर के पुजारी पंडित सुशील डिमरी ने पूूजा प्रक्रियाएं संपादित की।
नृसिंह मंदिर मे भोग-पूजा व प्रसाद वितरण के उपरांत बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल गाडू-घडी तेल कलश को टिहरी राज दरबार के लिए रवाना किया। डिमरी समुदाय के बारीदार गाडू-घडी के साथ मूल गाॅव डिम्मर पंहुचेगे, जहाॅ रात्रि पूजा के बाद अगले दिवस 28जनवरी को ऋषिकेश पंहुचेगे। और 29जनवरी को बसंत पंचमी पर्व पर टिहरी दरबार मे पंहुचेगे। जहाॅ टिहरी नरेश के मौजूदगी मे राज पुरोहित पडित सम्मूर्णानंद जोशी भगवान बदरीविशाल के कपाटोदघाटन की तिथि घोषित करेगे।
इससे पूर्व योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर मे पूरे विधि-विधान व मान्य धार्मिक पंरपरानुसार पूजा/अर्चना हुई। यहाॅ भगवान को भोंग चढाने के बाद सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। इस दौरान इस वर्ष के बारीदार किशोर पंवार, सतीन सनवाल, जयदेव मेहत्ता, विजय मेहत्ता, व जितेन्द्र मेहत्ता के अलावा हक हकूकधारी समाज के चंद्र सिंह पवांर, राम सिंह भंडारी, जगदीश पंवार, श्रीकांत भटट, भागवत पवंार, नरेश पंवार, विनय शंकर, विमलेश पंवार, राजीव मेहत्ता, दिनेश रावत, पांडुकेश्वर की प्रधान बबीता पंवार, रमा भंडारी, मनोरमा मेहत्ता, सरला भंडारी, सरिता रावत, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।












