डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने भानियावाला दुर्गा चौक और रानिपोखरी के लिस्ट्राबाद में निर्मित सिंचाई नलकूपों का विधिवत लोकार्पण किया। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग नलकूप खंड की ओर से दो करोड़ 47 लाख की लागत से बनाए गये दोनों सिंचाई नलकूपों का विधायक ने मंगलवार को लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अब अन्नदाता को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिल सकेगा। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा भाजपा सरकार मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। सभासद राजेश भट्ट ने कहा नलकूप के संचालन तथा रख–रखाव के लिए कमेटी बनाई जाएगी। क्षेत्र में पेयजल की नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता सुजाता पाल, सभासद ईश्वर सिंह रोथान, सभासद संदीप नेगी आदि मौजूद रहे।