गैरसैंण। गैरसैंण नगर में एन एच 109 मुख्य तिराहे के पास सामान से लदा ट्रक यू के 11 सी ए 2575 के टायर सडक किनारे ओ एफ सी केबिल बिछाने के लिए खोदी गयी नाली में फंस जाने से लम्बा जाम लग जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडा। जाम शाम को करीब तीन बजे खुल पाया।
माल लदा ट्रक रामनगर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था। स्थानीय व्यापारियों ने अनियंत्रित ढँग से नाली खोदने और पाटने पर कडी आपति जताई है ओ एफ सी के लिए नाली खुदान और पेय जल लाईनों से लिकेज होने से बदहाल सडक खतरे का सबब बनी हुई है। सडक का संकरी होना और ऊपर से टैक्सियों और निजि वाहनों कूडादानों, ठेलियों आदि से सडक अटी पडी होने से दिन प्रतिदिन गैरसैंण की परेशानियां बढती जा रही हैं।
गैरसैंण में जाम लगना आम बात हो गई है। सोमवार को गैरसैंण से सलियाणा बैंड और जी एन बी एन तक जाम लगा रहा। अवर अभियन्ता गौरव भट का कहना है कि चुनाव सम्पन्न होने तक केबिल बिछाने वाली कम्पनी टी सी आई एक का
कार्य बन्द किया गया है। रात्रि को ट्रैफिक बन्द होने के बाद जी एन बी एन के पास सडक के मघ्य भाग में पडे खड को पाट कर यातायात के योग्य बना दिया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक दिन के एक बजे से लगा जाम नहीं खुल पाया है।