गैरसैंण । भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढा दी है। वह अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील करने गांव गांव घर घर पहुंच रहे हैं।
सोमवार को गैरसैंण नगर के गांवों में टीका प्रसाद मैखुरी, राम चंद्र गौड, पृथ्वी बिष्ट, गंगा सिंह पंवार, राजेद्र शाह आदि ने
भाजपा तो के एस बिष्ट, गोपाल दत पंत, सुरेन्द्र बिष्ट, पूरन सिंह नेगी, कृष्णा नेगी, सरोज शाह, संजय कुमार आदि ने कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील घर घर जा कर की ।