गैरसैंण। राजकीय महाविद्यालय गैरसेंण के छात्रों ने कालेज में अंग्रजी, भौतिक विज्ञान, समाज शास्त्र, गणित के प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर तत्काल नियुिक्त और कालेज के चारों ओर चारदिवारी करवाने तथा श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय में अध्ययनरत कई छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम स्पष्ट छपे नहीं होने से स्पष्ट करवाने की मांग की और श़ुद्ध् पेयजल मुहैया करने व कालेज में वर्षों से क्रिड़ा मैदान की मांग की जा रही मांग की पूर्ति के लिए उच्च शिक्षा निदेशक हल्दवानी को पत्र प्रेषित किया गया है।
पत्र में चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के अन्तर्गत समास्याओं के समाधान की दिशा में कोई कार्यवाही ने होने की दशा में वह उग्र आन्दोलन करेंगे। प्रत्र की प्रतियां महामहिम राज्यपाल, उच्च् शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी चमोली, सचिव उच्च शिक्षा, विधायक कर्णप्रयाग आदि को प्रेषित किया गया है। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष कलम सिंह रावत, रेनू, अंकिता, राखी, विभा, संगीता, शिवम पंवार, प्रियंका, ज्योति, उषा, नेहा, रूपा, रोशनी, सूरज सिंह आदि तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।












