कोटद्वार। जनपद पौड़ी ब्लॉक खिर्सू के सुमाड़ी गांव में उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्यों ने शपथ लेने के बाद पद ग्रहण किया। इस मौके पर कई विशिष्ट यूकेडी के लोग शामिल थे।
इस बैठक का आयोजन 2022 के इलेक्शन को सफल बनाने की रणनीति को लेकर रखा गया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष मोहन काला ने कहा कि कोंग्रेस व भाजपा के 21 सालों के कुशासन को ख़त्म करने और उत्तराखंड के विकास को लेकर सपथ लेकर सभी पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि पाबो व थलिसेंण ब्लॉक के सभी युवा और मातृशक्ति साथ हैं। कहा कि अगर बूथ लेवल तक अगर हम सही तरह से बने तो जीत सुनिश्चित है। उन्होंने खिर्सू ब्लॉक के युवाओं को सम्बोधित कहते हुआ कहा कि उत्तराखंड को अगर बचाना है तो भू-क़ानून जैसे काले क़ानून को खत्म कर गैरसेंण और मूल-निवास का अधिकार उत्तराखंडी जनमानस को दिलाना होगा।












