
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। आज उत्तराखंड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गढ़वाली फीचर फिल्म कन्यादान को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
जीएमओयू लिमिटेड मुख्यालय स्टेशन रोड स्थित कार्यालय हाल में आयोजित प्रेसवार्ता में फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक देबू रावत ने कहा कि कन्यादान फिल्म उत्तराखंड के समाज में व्याप्त दलित समाज की कहानी पर आधारित है। इसमें एक लोहार दंपति एक संवर्ग परिवार की नवजात बच्ची को पाल पोस कर बड़ा करते हैं और बड़े होने पर उसके विवाह की समस्या जन्म लेती है। कैसे इस समस्या का समाधान होता है। इसी ताने.बाने पर इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म की शूटिंग त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग, अगस्तमुनी, चोपता एवं देहरादून के मालदेवता जैसे उत्तराखण्ड की रमणीक वादियों में की गई है।
फिल्म के सभी कलाकार उत्तराखण्ड के हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म 2019 में बनी थी परंतु कोरना संक्रमण के चलते रिलीज नहीं किया जा सका। अब यह फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में मुख्य भूमिका में गौरव गैरोला, शालिनी शाह, रमेश रावत, गीता उनियाल, रीता भंडारी, मदन डुकलान, रणवीर चौहान आदि हैं। इस फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक देवू रावत ने बताया कि 08 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 21 तक फिल्म के.पाईड सिनेमा कोटद्वार में गढ़वाली फिल्म कन्यादान रोजाना चार बजे एक शो में दिखाया जायेगा। इस दौरान प्रेसमीट में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राजू बजरंगी के डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत, प्रदीप नैथानी, वरिष्ठ साहित्यकार योगेश पांथरी, दिनेश गुसांई आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।









