देहरादून: सीबीएसई के 12वीं के परिणामों में बलूनी पब्लिक स्कूल के होनहार छाए रहे। स्कूल का कुल परिणाम 98.5 प्रतिशत रहा। जिसमें 70 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहरा दिया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि 12वीं कक्षा में स्कूल का टाॅपर गर्वित सती ने 98.20ः अंक प्राप्त कर स्कूल में टाॅप किया है। विपुल पाल 97.4ः, वर्तिका रावत 97.2ः स्वास्तिक पटवाल 97.2ः ध्रुव रावत 96.8ः वेदांत मान थापा 96.8ः समृद्धि पुरोहित 96.6ः अभिषेक सिंह नेगी 96.4ः दिव्यांश अग्रवाल 96.0ः आदित्य राणा 96.0ः हर्षित गोकुल पंत 95.8ः अक्षांश थलेड़ी 95.6ः प्रणय जोशी 95.6ः करण रावत 95.6ः ध्रुव देवरारी 95.6ः विशाल द्विवेदी 95.2ः रोहिनी जोशी 95.2ः विधि भारद्वाज 95.0ः रिया वोरा 95.0ः अनुकृति कोटनाला 95.0ः राहुल असवाल 94.8ः अर्पित पाण्डे 94.8ः शीरीन 94.6ः रश्मि पुण्डीर 94.6ः मिरनल चंदोला 94.6ः मान्या नौटियाल 94.6ः हर्षित गुप्ता 94.6ः विश्वास मिश्रा 94.2ः दिव्यांश पंखोली 94.2ः अक्षिता तिवारी 94.2ः विवेक पाल 94.0ः नवप्रभात सिंह चैहान 94.0ः तेजस्विनी 93.8ःए सौम्या यादव 93.4ः प्रियांशु थपलियाल 93.2ः हर्ष सुपियाल 93.2ः अर्पिता रतूड़ी 93.2ः शीरीश चैहान 93.0ः अंकित 92.8ः शुभ्रत सेलवाल 92.2ः अनिरूद्ध सिंह 92.2ः सुहानी मिश्रा 91.8ः ईशिका शर्मा 91.9ः शान्तनु जयारा 91.6ः राबिया जहान 91.6ः प्रिषा प्रतीक 91.6ः पराक्षी राणा 91.6ः मयांक मेहरा 91.6ः प्रियंका सुयाल 91.4ः आस्था धस्माना 91.4ः वंशिका सेमवाल 91.2ः तुषार गर्ग 91.2ः शीतल सिंह 91.2ः संस्कृति केस्टवाल 91.2ः अखिलेश पटवाल 90.8ः दीपक कुमार 90.8ः अयुष रावत 90.6ः अक्षिता डबराल 90.6ः आकांक्षा सिलोरी 90.2ः रिया गुसाईं 90.2ः चारू पंखोली 90.0ः शुभाशिष रतुड़ी 90.0ः अंक प्राप्त किये ।
बलूनी गु्रप के चेयरमैन डाॅ. नवीन बलूनी ने सभी छात्रों एवं उनके माता-पिता को बधाई दी । उन्होंने कहा कि इन होनहारों की सफलता से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा । स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन में शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका है।











