
गैरसैंण। प्रशासन की पहल पर धुनारघाट .बाटाधार मोटर मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में एच पी गैस द्वारा पहली बार प्वाइंट डिलीवरी कर रिफिलिंग की गई।
शुक्रवार को गांवली, कोठार, डुंग्री, ढांगा, पज्याणा, मठकोट, कुलागाड़, अंद्रपा, बुखाली, कुंजापानी आदि गांवों के ग्रामीणों की घरेलू गैस की रिफिलिंग होने से 200 से अधिक ग्राहकों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मेें निजी और टैक्सी संचालकों द्वारा मन मर्जी से गैस भराई के लिए भाड़ा पैसा वसूला जाता था। एच पी गैस एजेंसी के प्रबंधक एच एस रावत ने कहा कि ग्रामीणों को समय समय पर गैस की आपूर्ति की जायेगी। इस दौरान लोंगों द्वारा सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।
डुंग्री के उम्रदराज घनश्याम सिरस्वाल का कहना है कि टैक्सी और निजी वाहनो द्वारा अधिक भाड़ा लिये जाने के कारण आम गरीब ग्रामीण गैस रिफिलिंग नहीं करवा पा रहा था, इससे पहले गोदाम में गैस होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में गैस की किल्लत महसूश होती थी। अब उसका समाधान होने से बड़ी खुशी है। मोहन सिरस्वाल का कहना है कि इस विश्व महामारी के आपातकाल में वाहन नहीं मिलने से लोग गैस नहीं भरवा पा रहे थे। अब उन्हें खुशी है और आशा करते हैं कि भविष्य में इसी प्रकार आपूर्ति होती रहेगी।
क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि आम जनता की परेशानी को देखतेे हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के गांवों में भी शीघ्र इस ऐसी सुविधा मिले। गैस के साथ साथ क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं रहे।










