रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में पिछले दिनों हुए भूस्खलन के कारण दर्दनाक हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी,जिनमे से अभी तक 10 लोगों के शवो को रेस्क्यू टीमों द्वारा खोल लिया गया है, जबकि अन्य लोगों की खोजबीन में रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च अभियान चलाए हुए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 15 लोगों का जिलाधिकारी के निर्देशन मे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी है।सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान आज 15 लापता चल रहे लोगों में से दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिसमें एक की पहचान चंद्रकामी उम्र-26 वर्ष निवासी नेपाल मूल की निवासी है तथा एक व्यक्ति का शव रामपुर मंदाकिनी के किनारे बरामद हुआ है उसकी शिनाख्त नही हो पाई है।
उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त भू-स्खलन की घटना में लापता हुए 23 व्यक्तियों में से अब तक 10 व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।शेष 13 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है।आज रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में एसडीआरएफ,वाईएमएफ की टीमें शामिल रही।