मुनस्यारी, पिथौरागढ़। 22 मार्च 2025
एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कमेटी, पिथौरागढ़ उत्तराखंड द्वारा मुनस्यारी विकास खंड में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हर्ष मोहन टोलिया को सर्वसम्मति से ब्लॉक संयोजक चुना गया।
बैठक में आरटीई (नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) के तहत आपदा प्रभावित और सीमांत गांवों से शिक्षा हेतु मुनस्यारी में रह रहे परिवारों के बच्चों को प्रवेश न मिलने की गंभीर समस्या पर चर्चा की गई। इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए, उपजिलाधिकारी मुनस्यारी और खंड शिक्षा अधिकारी मुनस्यारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर इसे जिला और प्रदेश स्तर पर उठाने की भी सहमति बनी।
बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार पंत ने सीमांत विकास खंड में शिक्षा की अलख जगाने वाले सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर हो रहे पलायन को रोकने में निजी विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों के रवैए पर असंतोष व्यक्त करते हुए आरटीई का समुचित लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए जिला और प्रदेश स्तर पर वार्ता करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में वंशीधर जोशी, शिशु मंदिर कृष्ण कुमार, पब्लिक स्कूल, सत्यवान जंगपांगी, मार्थोमा मिशन स्कूल, नवीन शर्मा, विवेकानंद स्कूल, हर्ष मोहन सिंह टोलिया, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, मुनस्यारी सहित अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।