
कमल बिष्ट
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लॉक के अन्तर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में बालिका कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के कुकरेती के निर्देशन में विभिन्न कॉलेजों क्यूट और विभागों से आमंत्रित गणमान्य अतिथियों ने बालिकाओं का कैरियर मार्गदर्शन किया।
मालिनी वैली बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता नेगी ने बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में कैरियर बनाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। राजकीय पॉलिटेक्निक हल्दुखाता से अंग्रेजी व्याख्याता दीप्ति गुप्ता ने बालिकाओं को पॉलिटेक्निक के विभिन्न डिप्लोमा के बारे में बताने के साथ.साथ राज्य सरकार द्वारा व्यवसायिक सहायता प्राप्त करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
एलएमएन मीडिया सलूशन इंस्टिट्यूट से ललित नेगी व जया मेहरा ने बच्चों को ग्राफिक व एनिमेशन के क्षेत्र संबंधी जानकारी दी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के प्रोफेसर अजय रावत ने बालिकाओं को विभिन्न संभावित कैरियर क्षेत्रों की जानकारी दी। अटल उत्कृष्ट राइका कण्वघाटी की विज्ञान अध्यापिका श्रीमती कविता बिष्ट रावत ने बालिकाओं को मेडिकल व पैरामेडिकल के अतिरिक्त जीव विज्ञान से संबंधित विभिन्न कैरियर संभावित क्षेत्रों की जानकारी दी। सीएआईएमएस कॉलेज के एमडी अजय गुसाईं ने बच्चों को आईआईटी व सीडीएस परीक्षा के बारे में बताया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार के सदस्यों द्वारा बच्चों को स्वयं के बचाव एवं सतर्कता बरतने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मंच का कुशल संचालन श्री राकेश केष्टवाल व्यायाम शिक्षक ने किया। विद्यालय के समस्त अध्यापकए अध्यापिका अध्यापिकाओं एवं सभी कर्मचारियों ने अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया।










