रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – श्री केदारनाथ धाम की यात्रा बिगत दिनों हुई बारिश,बर्फबारी के चलते काफी चुनौतीयों पूर्ण रही,वहीं यात्रा पैदल मार्ग भैरव गधेरे के पास बीते रोज बृहस्पतिवार को दोहपर बाद पहाड़ी से अचानक आये बर्फ के तेज एवलांच से मार्ग बाधित हो गया था,गनीमत रही कि इस दौरान मार्ग पर कोई भी यात्री नहीं चल रहे थे,वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्लेशियर आने से अवरुद्ध मार्ग को लोक निर्माण विभाग के मजदूरों, SDRF, DDRF एवं पुलिस के जवानो की कड़ी मेहनत व सहयोग से बर्फ हटाकर यात्रा के लिए सुचारु कर दिया गया है। साथ ही कुबेर ग्लेशियर के पास बाधित मार्ग भी पैदल यात्रियों हेतु खोल दिया गया है।
विगत 30 अप्रैल से 3 मई तक केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी के चलते पहाड़ो में बड़ी मात्रा में बर्फ जम गई थी,यही बर्फ ग्लेशियर के रूप मे टूट रहा है। वहीं जिला प्रशासन,पुलिस,SDRF,DDRF की टीमे खतरे वाली जगहों पर तैनात होकर यात्रियों को सुरक्षित आर पार कराने में मदद कर रहे है। ताकि सभी श्रद्धालुओ की यात्रा सुगम एवं सुरक्षित हो सके।