रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
तिलवाड़ा। जनपद रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा में स्थानीय बेरोजगारों की एक सराहनीय पहल पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन मंदाकनी स्टोर का आज जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह व नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं रिबन काट कर उद्धघाटन किया गया।
आपको बता दे कि तिलवाड़ा में स्थानीय युवाओं व महिला समूहों के लिए बेहतर आजीविका और स्थानीय उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाने की बेमिसाल पहल शुरू की गई हैं।
ग्रीन मंदाकनी स्टोर में यहाँ के हर स्थानीय उत्पाद मिलेंगे, साथ ही उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो अपने उत्पादों को बढ़ावा देना चाहते हैँ, इस स्टोर में सभी प्रकार के उत्पाद सहित सजावटी सामन, सौदार प्लांट आदि उपलब्ध होंगे।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है, इससे सैकड़ों बेरोजगार युवा, महिला समूहों को स्वरोजगार भी मिलेगा और अपने ही घर में आर्थिकी का मार्ग भी। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से जो भी सहयोग चाहिए हम मदद करेंगे एवं महिला समूहों को ट्रेनिंग भी दिलाने की कोशिश करेंगे।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा संजू जगवाण ने कहा कि हमारे नगर क्षेत्र में ग्रीन मंदाकनी स्टोर का शुभारम्भ हुआ है, इस प्रकार की पहल से पहाड़ी उत्पादों को बाजार के साथ साथ पहचान भी मिलेगी। उन्होंने सभी आयोजकों को शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर सामजिक कार्यकर्त्ता महावीर जगवाण ने ग्रीन मंदाकनी स्टोर के बारे में उपस्थित सभी लोगो को विस्तार से जानकारी दींएकहा कि इससे स्थानीय उत्पादन के साथ साथग्राम स्तर पर लोगो को बेहतर आजीविका से जुड़ने का भी अवसर मिलेगा।
इस मौके पर ईओ नगर पंचायत वासुदेव डंगवाल, ग्राम प्रधान सांदर श्री भूपेन्द्र जगवाण, सभासद शशि देवी, चांदनी देवी, ऊषा देवी, लक्ष्मण विजल्वाण, सभी वार्ड सदस्य, महिला समूहों से जुडी महिलाएं, नगर क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।