रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के जखोलीं की भरदार क्षेत्र के अंतर्गत विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा भूमि पूजन कर सेमा-विराणगांव-जाखाल मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ किया गया। राज्य योजना के अंतर्गत 5 किमी सड़क का निर्माण ₹1 करोड़ 43 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा।
oवही सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा ढोल-दमाऊ एवं फूल मालाओं के विधायक भरत सिंह चौधरी का स्वागत किया।साथ ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्राम प्रधान शशि नौटियाल व स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी को चांदी का मुकुट भेंट किया गया।
भरदार क्षेत्र के अंतर्गत लम्बे समय से सेमा,लड़ियासु,विराणगांव जाखाल की स्थानीय जनता द्वारा मांग की जा रही थी।सड़क के अभाव में स्थानीय जनता को 3 से 4 किमी पैदल चलना पड़ता था।जिससे बुजुर्गों,गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था।
विगत वर्ष 2021 में क्षेत्र की जनता द्वारा सड़क के लिए जन आंदोलन भी किया गया था।आंदोलन को समाप्त करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा जनता को आश्वस्त किया गया था। कि वो सड़क का निर्माण कराएंगे।वर्ष 2022 में सड़क उनके द्वारा स्वीकृति प्रदान हुई।और सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने पर ग्राम प्रधान शशि नौटियाल द्वारा विधायक भरत चौधरी एवं सरकार का समस्त क्षेत्र वासियों की और धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि लंबे संधर्ष के परिणामों के फलस्वरूप सड़क की मांग पूरी हुई और कार्य प्रारंभ हुआ।
वही इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर सभी क्षेत्र वासियों का बधाई दी।उन्होंने कहा कि लम्बे से क्षेत्र की जनता की मांग थी उसको पूरा किया गया है।इन अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क को अंथोली जाखाल सड़क से जोड़ा जाएगा।जिससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में फायदा मिलेगा।उन्होंने का की इस सड़क के निर्माण भरदार क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत सड़क से जुड़ जाएंगे।उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में जो गांव सड़क से वंचित रह गए है,उनको जोड़ा जाएगा।उस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है।साथ ही उन्होंने कहा कि भरदार क्षेत्र में पानी की जो समस्या है,उसको दूर करने के लिए भरदार पेयजल योजना फेज-2 का 25 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य गतिमान है। जिसका लाभ क्षेत्र को मिलेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट,कुलवीर रावत,ओम प्रकाश बहगुणा,अमित रावत,भूपेंद्र भंडारी,अमित रावत,अनूप कुमार,मेहरबान रावत रमेश नौटियाल,विजय गौड़ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रहे।