रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग – जनपद रूद्रप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा किसानों एवं समूहों द्वारा उनके उत्पादों को बाजार तक ‘‘एग्री क्लीनिक वाहन वैन‘‘ के माध्यम से पहुंचाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने जिसमें कृषि से जुड़े विभाग,कृषि,उद्यान,पशुपालन,डेयरी विकास,मत्स्य,बाल विकास आदि विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को जिसमें कृषि यंत्र,बीज,भूसा,चारा आदि जो भी सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराई जाती है इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए इसका लाभ किसानों को ‘‘एग्री क्लीनिक वाहन वैन‘‘ से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में तैनात अधिकारियों के माध्यम से किसानों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक माह का रूट चार्ट तैयार करते हुए नोडल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि किसानों एवं समूहों द्वारा उत्पादित किए जाने वाले उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना में शामिल किया जाए जिससे कि किसानों द्वारा उत्पादित उत्पादों का उन्हें उचित मूल्य उपलब्ध हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके विभाग द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार व ग्राम सभा की खुली बैठक के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट,जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.अखिलेश मिश्रा,मत्स्त्य निरीक्षक संजय सिंह,परियोजना अधिकारी डेयरी श्रवण कुमार शर्मा,परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना(रीप)बीके भट्ट सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।