रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित पुनाड गॉंव मे हुई पांडव नृत्य एंव शिव समिति की बैठक मे सर्व सहमति से लिया गया निर्णय कि आने वाले नये साल के प्रथम माह 22जनवरी से 01फरवरी 2023 तक शिव महा पुराण यज्ञ का भव्य आयोजन किया जायेगा.
मन्दिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश भारती की अध्यक्षता हुई बैठक मे सर्व सहमति से निम्न प्रस्तावो पर लगी मोहर —-
* सर्व सहमति से तय हुआ कि 22 जनवरी से 01फरवरी 2023 तक हो शिव महापुराण यज्ञ का आयोजन.
* शिव कथा के लिए ब्यास/आचार्य की व्यवस्था- प्रकाश भारती,कमलेश्वर सेमवाल,रामचंद्र नौटियाल, शैलेन्द्र भारती गोस्वामी द्वारा की जाएगी.
* कथा मे साउण्ड, टेंट,सहित सभी व्यवस्था शुभम डियूनडी द्वारा की जाएगी.
युवा समाज सेवी शैलेन्द्र भारती गोस्वामी द्वारा मिली पूरी जानकारी एंव प्रस्ताव पत्र से जानिये ———

